पौड़ी: फ्रंट लाइन वर्करों व 60 साल से अधिक वाले लोगों को बूस्टर डोज लगनी शुरू

पौड़ी: डीएम के निर्देश पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार से फ्रंट लाइन वर्कर व 60 साल से अधिक वाले लोगों को बूस्टर डोज लगना शुरू हो गया है। डीएम ने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि टीकाकरण में तेजी लाते हुए गंभीरता से कार्य करें। कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समय पर टीकाकरण करवाए।
डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि 60 साल से अधिक वाले लोगों जिनको दूसरे डोज लगाते हुए 9 महीने हो चुके हो को चिह्नित कर टीकाकरण करवाएं। उन्होंने 1 हफ्ते के भीतर सभी को बूस्टर डोज लगाने के निर्देश दिए। जिससे कोविड-19 संक्रमण का कम खतरा कम हो। मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि टीकाकरण के पहले दिन पुलिस लाइन पौड़ी में पुलिस जवानों के साथ ही राजकीय इंटर कालेज पौड़ी, जिला चिकित्सालय, विकास भवन, नगरपालिका, राजकीय मेडिकल कालेज कोटद्वार, मेडिकल कालेज श्रीनगर के साथ ही जिलों के सभी सीएचसी सेंटरों में टीकाकरण शुरू किया गया है। इस मौके पर एसीएमओ डा.रमेश कुंवर, एएसपी संचार अनूप काला, सीओ प्रेमलाल टम्टा आदि शामिल थे।