बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग को लेकर महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

0
bijli of bill

देहरादून:  तीरथ सरकार ने कोरोना संक्रमण के दौर में विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी की है। सरकार के इस फैसले पर कई संगठनों ने विरोध जताया है।

इसी के मद्देनजर महानगर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने बिजली की बढ़ी दरों को लेकर अपने आवास पर ही प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना देकर विरोध जताया।

धरना-प्रदर्शन में देहरादून के 12 ब्लॉकों की अध्यक्ष और महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन शामिल हुईं। वहीं महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज पूरे प्रदेश में बिजली के बढ़ते दामों को लेकर जनता में रोष है।

कोरोनाकाल में लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है, तो दूसरी तरफ सरकार इस तरह के फैसले लेकर छोटी मानसिकता का परिचय दे रही है।

महिला कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि संक्रमण काल में लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके हैं। उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में सरकार को जनमानस की पीड़ा को देखते हुए बिजली बिल माफ करना चाहिए।

महिला कांग्रेस का कहना है कि बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी के विरोध में सभी महिलाएं घर पर रहकर ही सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकने का काम करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed