छह करोड़ की मल्टी कलर लाइटिंग से जगमगाया डोबरा-चांठी पुल

0
WhatsApp Image 2020-11-09 at 1.36.40 PM

टिहरी:  डोबरा-चांठी पुल बेहद खूबसूरत पुल है। इस पुल पर छह करोड़ की आधुनिक तकनीकी से युक्त मल्टी कलर लाइटिंग की गई है। जिससे यह रात के समय बेहद ही खूबसूरत नजर आता है। यह पुल दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज को भी टक्कर दे रहा है।

टिहरी जिले में पर्यटन गतिविधियों को देखते हुए इस पुल को आकर्षक बनाया गया है। रंग बिरंगी लाइटों से रात के समय यह पुल राष्ट्रपति भवन, नार्थ, साउथ ब्लाक से लेकर दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज की तरह रोशनी से जगमगाता है। इस पुल को खास तकनीकों से बनाया गया है। पुल के आसपास हाई पावर स्ट्रीट लाइटें, इलेक्ट्रानिक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम भी लगाया गया है। यदि कोई वाहन जबरन जाने की कोशिश करेगा तो यह डिवाइस के रेड सिग्नल देकर उसे रोकने के साथ ही कंट्रोलर को भी इसकी सूचना देगी। 14 साल बाद बनकर तैयार हुआ डोबरा-चांठी पुल 42 किलोमीटर लंबी टिहरी झील के ऊपर बना है। यह पुल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने के साथ ही प्रतापनगर क्षेत्र में जनता की आर्थिकी में सुधार का भी जरिया बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed