मकर सक्रांति पर गंगा स्नान करने पहुंची दर्जनों देव डोलियां

उत्तरकाशी । मकर सक्रांति के मौके पर उत्तरकाशी के प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट पर देव डोलियों का तांता लगा रहा । शुक्रवार को सुबह 4:00 बजे से दोपहर तक दर्जनों देव डोलिया के पहुचने का सिलसिला जारी है इन दोनों में सबसे खास कंडार देवता, हरि महाराज , सेम नागराज और के साथ ही राजराजेश्वरी माता की डोंलियों का आना जाना लगा हुआ है। यह डोलिया मणिकर्णिका घाट पर आ कर गंगा में स्नान किया हैं और उसके बाद इनकी पूजा-अर्चना के बाद है काशीविश्वनाथ मंदिर के दर्शन और बाद मे पूजा अर्चना के बाद डोलिया नचाई गई हैं । जो लोग माता के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेते हैं पहाड़ों पर डोलिया नचाने का एक परंपरागत तरीका होता है ।उसी तरीके से डोलिया को नचा नचा कर सभी श्रद्धालुओं के पास ले जाया जाता है और उनको आशीर्वाद दिया जाता है कहते हैं यह डोलिया गंगा पर इसलिए लाई जाती हैं क्योंकि मां गंगा की बहने होती हैं यह देवियां इसीलिए साल में किसी बड़े पर्व पर इनको यहां पर लाकर गंगा में स्नान कराया जाता है।
![]() |
ReplyReply allForward
|