यमुनोत्री: कांग्रेस के दीपक बिजल्वाण ने चलाया डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान

बड़कोट। कांग्रेस के टिकट मिलने के बाद पहली बार यमुनोत्री क्षेत्र पहुंचे दीपक बिजल्वाण ने डूअर टू डूअर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। यमुना मां, समेश्वर देवता के दर्शन के साथ चुनाव का आगाज करते हुए दीपक बिजल्वाण ने गिठ पट्टी, बनाल, ठकराल और नगर पालिका बड़कोट मे जन सम्पर्क किया । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत में सरकार बना रही है और यमुनोत्री से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अंतिम व्यक्ति तक पहुँचकर उनको मुख्य धारा से जोड़ते हुए विकास करना है। उन्होंने कहा कि आवाम की पीड़ा को कांग्रेस बेहतरी से समझती है। इस बार कांग्रेस को मजबूती यमुनोत्री आवाम से मिलने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मेरे कार्यो से भयभीत होकर बीजेपी सरकार ने बदनाम करने की साजिश रची जो विधानसभा चुनाव में नाकाम होगी, उन्होंने कहा कि कमिश्नर की जांच में क्लीन चिट और हाई कोर्ट में निर्दोष का हलफनामा दिया जाना और बीजेपी के अनुरूप कार्य न करने पर पद से बर्खास्त का आदेश भिजवाना सरकार की दबाब की राजनीति रहा। उन्होंने कहा कि यमुनोत्री की जनता के विकास के लिए काम करना , अशाहय, निर्बल, कमजोर व अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा व उनके विकास के लिए कार्य करना पहला लक्ष्य रहेगा ।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत, प्रदीप गैरोला,विजयपाल रावत, रविन्द्र सिंह, कुलदीप जयाडा, मदन , कपिल रावत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे