उत्तराखण्ड़ में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया तीखा प्रहार, जानें क्या कहा मोदी ने

श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत को याद किया और कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बुधवार को बीजेपी द्वारा जारी घोषणापत्र में महिलाओं, किसानों, युवाओं, गरीबों सहित समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शामिल की गईं हैं।
श्रीनगर के एनआईटी ग्राउंड में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों पर भी विशेषतौर से फोकस किया गया है, ताकि उनकी आय को बढ़ाया जा सके। कृषि भूमि सर्वेक्षण सहित बीमा में ड्रोन नीति का भी इस्तेमाल किया जाएगा। अपने संबोधन में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिवगंत जनरल बिपिन रावत के नाम पर भी कांग्रेस राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। कांग्रेस अब जनरल बिपिन रावत के कट-आउट लगाकर जनता से वोट मांग रही है, जबकि हकीकत यह है रावत को सीडीएस बनाने पर भी कांग्रेस ने सवाल खड़े किए थे।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक तक का सेना से सुबूत मांगा था। कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने चारधाम प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी और अब यह प्रोजक्ट लगभग पूरा होने वाला है। इससे पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा। पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्रों का पहले से ज्यादा विकास होगा।कांग्रेस को डबल ब्रेक की सरकार कहते हुए मोदी ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन को कांग्रेस की सरकार की ओर से कोई भी तवज्जों नहीं दी गई थी। लेकिन बीजेपी ने इस रेललाइन प्रोजेक्ट को भी हरी झंड़ी दिखा दी और पहाड़ में रेल का सपना भी जल्द पूरा हो जाएगा।
कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार होती है तो भ्रष्टचार की कोई सीमा भी नहीं होती है, लेकिन भाजपा की सरकार बनती है तो कांग्रेस षडयंत्र करने से पीछे नहीं हटती है। इस रैली के जरिए भाजपा ने गढ़वाल की सीटों पर फोकस किया है।
सभा में सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित श्रीनगर, पौड़ी, चौबट्टाखाल, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, कर्णप्रयाग, थराली, बदरीनाथ, देवप्रयाग के पार्टी प्रत्याशी भी मौजूद रहे, जबकि यमकेश्वर, कोटद्वार लैंसडौन, रामनगर और नरेंद्रनगर के प्रत्याशी वर्चुअल शामिल थे। श्रीनगर सहित आसपास के शहरों से भी भारी संख्या में पीएम मोदी को सुनने के लिए लोग पहुंचे थे।