कोरोना के भेट चढ़ा इस बार भी माघ मेला

उत्तरकाशी। सुप्रसिद्ध बाड़ाहाट का थौलू इस बार भी कोविड के चलते स्थगित हो गया है। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण बीते 3 वर्षों से लगातार उत्तरकाशी के आजाद मैदान में सात दिवसीय पौराणिक माघ मेले का आयोजन नहीं हो सका । मकर संक्रांति के दिन से शुरू होने वाले माघ मेला उत्तरकाशी के धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान है । सैकडों सालों से शुरू हुए इस मेले को ‘बाड़ाहाट का थौलू’ के नाम से जाना जाता है। मेले में मंच पर गंगा और यमुना घाटी की संस्कृति का अनूठा संगम दिखाई दिया देती थी। इस के साथ यह मेला तिब्बत व्यापार से भी जुड़ा हुआ था। 1960 से पूर्व माघ मेले में तिब्बत के लोग खाडू पर सामान उत्तरकाशी बेचने आया करते थे ,लेकिन 1962 भारत- चीन वार के बाद इस मार्ग को बंद कर दिया गया था। और यहां व्यापारियों का आना भी जाना बंद हो गया था।