इस राशि के लोग शनि की साढ़े साती से साढ़े 7 साल बाद होने वाले हैं मुक्त

0
p-2

पं0 विरेन्द्र बड़थ्वाल

अगर कुंडली में शनि मजबूत स्थिति में होता हैं तो शनि की दशा के दौरान अच्छे फल प्राप्त होते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उस राशि वालों के बारे में जो शनि की साढ़े साती से जल्द मुक्त होने वाले है। जी दरअसल हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि शनि की साढ़े साती हमेशा बुरे परिणाम ही देती है। हालाँकि अगर ज्योतिष शास्त्र की मानें तो ऐसा कहना बिल्कुल भी सही नहीं है क्योंकि शनि साढ़े साती के दौरान कई लोगों को अपार सफलता भी मिलती है। जी हाँ और यह व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि उस पर शनि की इस महादशा का कैसा प्रभाव पड़ेगा। कहा जाता है अगर कुंडली में शनि मजबूत स्थिति में हैं तो शनि की दशा के दौरान अच्छे फल प्राप्त होंगे और अगर शनि कमजोर स्थिति में हैं तो शनि साढ़े साती हो या फिर ढैय्या इस दौरान कई कष्टों का सामना करना पड़ सकता है।

ज्योतिष के मुताबिक 29 अप्रैल 2022 में शनि अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। ऐसे में इस दौरान शनि मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश कर जायेंगे और इस राशि में शनि के प्रवेश करते ही कुंभ राशि वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी। इसी के साथ मीन राशि वालों पर इसका पहला चरण शुरू हो जाएगा। वहीं मकर वालों पर शनि साढ़े साती का आखिरी चरण तो कुंभ वालों पर दूसरा चरण शुरू होगा। इस तरह से कुल मिलाकर धनु जातकों के अच्छे दिन शुरू होने के आसार रहेंगे क्योंकि इस राशि वालों को साढ़े सात साल बाद शनि की इस महादशा से मुक्ति जो मिल जाएगी। इन लोगों के जो काम शनि की इस महादशा के कारण रूके हुए थे वो बनने लगेंगे।

शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही मिथुन और तुला राशि के जातकों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। इसके अलावा कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि की ये ढाई साल की दशा शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि शनि ढैय्या की अवधि ढाई साल की होती है और शनि साढ़े साती की तरह ही शनि ढैय्या भी लोगों के जीवन को प्रभावित करती है। ऐसे में आने वाले 29 अप्रैल को अपनी राशि बदलने के बाद शनि 5 जून को वक्री हो जायेंगे और अपनी वक्री चाल चलते हुए 12 जुलाई को फिर से मकर राशि में प्रवेश कर जायेंगे। वहीँ मकर राशि में शनि 17 जनवरी 2023 तक रहेंगे और इस 6 महीने की अवधि में वो राशियां फिर से शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या की चपेट में आ जायेंगी जो इससे मुक्त हो चुकी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *