दीपक बिजल्वाण के रोड शो में उमड़ा भारी जनसैलाब ,गदगद हुये पूर्व सीएम और पीसीसी अध्यक्ष गोदियाल

उत्तरकाशी । चार दिन पूर्व ही कांग्रेस में शामिल हुये जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के साथ यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र चिन्यालीसौड़ में पूर्व सीएम हरिश रावत एवं पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल रोडशो कर अपनी ताकत का अहसास बीजेपी को करा दिया है । शुक्रवार को देहरादून से चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर एक साथ पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम और पीसीसी अध्यक्ष के स्वागत में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी से शुरू हुये रोडशो पालिका क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होकर मुख्य बाजार होते हुए इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ मैदान में रोडशो जनसभा में तब्दील हो गई। रोडशो में हजारों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने दीपक और पूर्व सीएम हरिश रावत विशेषज्ञ गणेश गोदियाल के समर्थन में नारेबाजी करते हुए ढोल बाजों के थाप पर खूब थिरके । मंच पर पहुंचे हरीश रावत और पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जनता का अभिवादन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान सैकड़ों प्रधान क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत सदस्यों ने कांग्रेस का दामन थामा हैं।
कांग्रेस के दामन थामने में बड़े चेहरे जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतूरा, जिला पंचायत सदस्य अरविंद लाल , सत्येंद्र कुमाई, सहित सैकड़ो लोग कांग्रेस में शामिल हुए । बता दें कि जिला पंचायत के साथ वार्ड यमुनोत्री विधानसभा सात जिला पंचायत वादों में से 6 वार्डों के जिला पंचायत सदस्यों ने कांग्रेस ज्वाइन की है इसे यमुनोत्री विधानसभा में कांग्रेस मजबूत हुई है। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री घनानंद नौटियाल, श्रीमती प्रभावती गौड ,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के वरिष्ठ नेता दर्शन लाल आर्य, दिनेश गौड़, भूपेश गुड़िया हेम चंद रमोला , पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता विजय पाल सिंह रावत ,प्रदीप गैरोला , जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा मनोज मिनान आदि मौजूद रहे हैं।