पिछली सरकारें यदि 75 सालों में अपनी घोषणाओं को पूरा करती तो भारत आज महाशक्ति होताःराजनाथ सिंह

0
Untitled-1 copy

उत्तरकाशी । आजाद भारत के 75 वर्ष पूर्व यदि सत्ता में बैठे  राजनेता  आंशिक रूप से भी  जनता से किये हुये अपना वादे पूरा करते तो आज भारत दुनिया की महाशक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता था।  यही वजह है कि जनता का नेताओं के प्रति विश्वास घटा है ।  उक्त बात रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा की  विजय संकल्प यात्रा समापन के मौके पर उत्तरकाशी  जोशियाड़ा  झील   निकट मैदान में भारी  जनसमूह को संबोधित करते हुये कहा कि मैं इस उत्तरकाशी में भले 25 साल बाद आवाज आया हूं लेकिन इस देवभूमि उत्तराखंड के लिए हमारे मन में हमेशा से सम्मान  रहा है।  उन्होंने कहा है कि अटल बिहारी बाजपेई ने इस राज्य को बनाया था भारतीय जनता पार्टी की सोच थी  कि इस राज्य को आदर्श राज्य बनाया जाए , लेकिन भाई बहनों मैं कहना चाहता हूं कि अगर कोई 5 साल में आदर्श राज्य की बात करता है तो सीधे -सीधे बेमानी है । मैं आप लोगों से आह्वान करना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी को जिस प्रकार से उत्तराखंड की जनता  ने  2017 में प्रचंड बहुमत दिया है ।

वैसे ही आने वाले 2022 के चुनाव में पुनः भारतीय जनता पार्टी  की भारी बहुमत से विजय करे ताकि भारतीय जनता पार्टी को समय मिल सके और इस उत्तराखंड राज्य को आदर्श राज्य बना सकें । इसके लिए एक और मौका चाहिए। पीएम मोदी के मन में उत्तराखंड के विकास को लेकर एक तड़प है। केदारनाथ में उन्होंने पुनर्निर्माण कराया है। कांग्रेस कहती है कि उत्तराखंड में भाजपा ने तीन मुख्यमंत्री बनाए। वह पूछते हैं कि भाजपा मुख्यमंत्री क्यों बदल रही है। मुख्यमंत्री बदलना भाजपा का अंदरूनी मामला है। भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ा परिवार है किसको क्या जिम्मेदारी दी जाए इस पर कांग्रेस को क्यों परेशानी है?। राजनाथ सिंह ने कहा हमने कभी किसी को प्रोजेक्ट कर चुनाव नहीं लड़ा। अगर हम किसी के चेहरे पर चुनाव लड़ते तो हम कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बदलते। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि साल 2014 के बाद कांग्रेस पहाड़ों में दुबक गई थी। उत्तराखंड वासियों को यह तय करना होगा कि हमें ‘एक बार इसको, एक बार उसको’ की सोच से बाहर निकलना होगा। इस बार कांग्रेस को पहाड़ों से भी बाहर कर दीजिए और भाजपा को पुनः मौका जरूर दीजिए।    उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी ।

उन्होंने  उत्तराखंड के तेज तर्रार युवा मुख्यमंत्री  धामी के द्वारा किए गए विकास कार्यों  की भी खूब पीठ थपथपाई ।   उन्होंने कहा है कि योगा हमारे ऋषि-मुनियों ने उत्तराखंड की तपोभूमि से ही दिया है , लेकिन  अंतरराष्ट्रीय बिलादरी तक पहुंचाने में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो कार्य किया है उसे संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी स्वीकार किया है।  यही वज है कि आज दुनिया के 170 देशों ने योग स्वीकार ही नहीं किया बल्कि अपने दिनचर्या का हिस्सा । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हमारे दीपक के मित्र हम पर आरोप लगाते कि जब भी चुनाव आते हैं भारतीय जनता पार्टी मंदिर के नाम पर वोट मांगती है आज मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी जी के साडे 7 साल के कार्यकाल में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और धारा 370 हट चुकी है। वहीं काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का यदि सौंदर्यकरण हुआ है तो नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में लगभग 200 साल में पहली बार हुआ है।   पीएम मोदी की जान लेने पर तुले कांग्रेसियों को जनता माफ नहीं करेगी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया में भारत की साख बढ़ी है। उन्होंने पंजाब में पीएम मोदी की जान से खिलवाड़ को पूरी तरह सुनियोजित और कांग्रेस प्रायोजित बताया। कहा कि न भूलें कि इस साजिश को अंजाम देने वाले चरणजीत चन्न को और हरीश रावत ने पंजाब का सीएम बनाया है। पीएम मोदी की जान लेने पर तुले कांग्रेसियों को जनता माफ नहीं करेगी  उन्होंने कहा है कि भारत की बढ़ती ताकत से आज दुश्मन देश के तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकते हैं। आज भारत महान जिस प्रकार की महाशक्ति के रूप में उभर रहा है उससे दुश्मन मुल्क भी कांपते । भारतीय जनता पार्टी की ही विदेश नीति है जिसके बदौलत आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख बढ़ी है। देखा जाय तो गंगोत्री विधानसभा सीट में विजय संकल्प रैली का समापन बीजेपी की एक विशेष रणनीति मानी जा रही है। क्योंकि गंगोत्री विधानसभा सीट से जो भी विधायक जीता है आज तक उसी पार्टी की सरकार बनती आई है।बीजेपी भी इसी मिथक के साथ चल रही है। गंगोत्री विधानसभा सीट सैन्य बाहुल्य क्षेत्र है। यही कारण है कि सैनिकों को लुभाने के लिए खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी की विजय संकल्प रैली के समापन पर उत्तरकाशी पहुंचे है।  इसे पूर्व रक्षा मंत्री ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में माथा टेक कर देश की खुशहाली की कामना की । उसके बाद भाजपा की विजय संकल्प रथ यात्रा में मुख्य बाजार होते हुए ज्ञानसू  होते हुये जोशियाड़ा  जन सभा स्थल पहुंची जहां विभिन्न विकास कार्यों के 75 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण  किया जिनकी लागत   110 करोड़ लगभग  है।   कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि हमने नौजवानों को रोजगार देने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं हमने हर वर्ग विशेष को राहत देने के लिए कार्य किया है उन्होंने उदाहरण देकर बताया है कि शिक्षामित्रों को 15000 से बढ़ाकर 20,000 कर दिया है अतिथि शिक्षकों का 15000 से बढ़ाकर 25000 मानदेय कर दिया है। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं एवं अन्य कर्मचारियों को राहत देने का काम किया है। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक , राज्य रक्षा मंत्रि अजय भट्ट ,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योति प्रसाद गैरोला ,टिहरी सांसद माला  राज्यलक्ष्मी  साह, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, महामंत्री हरीश डंगवाल, भारतीय जनता पार्टी की टिकट के प्रबल दावेदार सूरत आप नौटियाल, बुद्धि सिंह पवार, सुरेश चौहान ,जगमोहन सिंह रावत, शांति रावत, पवन नौटियाल, विजय बहादुर सिंह रावत, लोकेंदर बिष्ट ,चंदन सिंह आदि ने  बिग भाजपा के विजय संकल्प यात्रा के गाने अपने समर्थकों के साथ खूब भीड़ जुटाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *