हरिद्वार: पंचायत भवन में चोरी मामले में दो गिरफ्तार

हरिद्वार। ग्राम पंचायत ऐथल के पंचायत भवन में चोरी के मामले में मुखबिर की सूचना कार्रवाई करते हुए थाना पथरी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पंचायत भवन से चोरी किया गया एलईडी टीवी, बैटरी व इनवर्टर बरामद किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ऐथल के पंचायत भवन में हुई चोरी के मामले में आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने चुराया गया सामान बेचने जा रहे सलमान व सत्यपाल निवासी ऐथल को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में एसआई रूकम सिंह नेगी, एसआई प्रीति नेगी कांस्टेबल देवेन्द्र, राकेश नेगी, सुशील, राजाराम, मनीष शामिल रहे।