मासूम बच्ची से छेड़खानी करने के आरोपी एएसआई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पॉक्सो सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज

0
bachhi

हल्द्वानी: मासूम बच्ची से छेड़खानी करने के आरोपी एएसआई मदन सिंह परिहार को पुलिस ने सोमवार को बेस अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अरोपी एएसआई को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के टीपीनगर चौकी में तैनात एएसआई मदन सिंह परिहार जो कि सरस्वती बिहार इंक्लेव बिठौरिया नंबर एक में रहता है। आरोप है कि रविवार की सुबह सात बजे उसने जनरल स्टोर की दुकान में 10 साल की बच्ची के साथ छेड़खानी की थी। मदन सिंह की इस हरकत से गुस्साए लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीटाई की।

पिटाई से घायल होने पर आरोपी एएसआई को इलाज के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से मुखानी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पॉक्सो सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।

घटना के बाद थानाध्यक्ष की रिपोर्ट पर एसएसपी ने उसे रविवार को ही निलंबित कर दिया था। मुकद्दमे की विवेचना उपनिरीक्षक कुमकुम धानिक कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed