नवजात को देखने अस्पताल पहुंची बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ने से मौत

0
demo-1707972016
हल्द्वानी: एक बुजुर्ग महिला नवजात पौत्री को देखने  अस्पताल पहुंची। जहां उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने  महिला को मृत घोषित कर दिया। मजिस्ट्रेट की अनुमति पर पोस्टमार्टम के बिना ही शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उधमसिंह नगर के रुद्रपुर एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी मौसी 60 वर्षीय यूपी के रामपुर में रहती थी। उनकी बेटी सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती हुई थी, बीते दिन बुजुर्ग की बेटी ने बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद बुजुर्ग महिला नवजात पौत्री को देखने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंची थी, लेकिन अस्पताल में ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला को देखा तो थोड़ी देर में ही महिला ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि परिजनों ने उसको ऑपरेशन से बेटी पैदा होने के बाद कहीं। जिससे उसे सदमा लग गया। महिला की मौत के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।  लेकिन पुलिस की जांच और मजिस्ट्रेट के अनुमति के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed