उत्तराखंड में यहाँ कार गहरी खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा, पांच की मौत

0
bjp-logo_1457438446

उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर नैनीताल जिले से आ रही है। यहां बताया जा रहा है कि कोटाबाग मोटर मार्ग पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी । हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंची है। वहीं हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना है।

हादसा नैनीताल मार्ग पर पुलिस चौकी कोटाबाग़ से 40 किमी की दूरी पर हुआ है। बताया जा रहा है दिल्ली नंबर की गाड़ी 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी है। वाहन कैसे पलटा यह कहा नही जा सकता।बताया जा रहा है कि सड़क हादसा देर रात का हो सकता होता है, लेकिन स्थानीय लोगों ने कार को खाई में दोपहर बाद गिरा हुआ देखा। एसडीआरएफ और पुलिस के जवान शव को खाई से निकाला। कार में कौन लोग सवार थे, इसकी अभी जानकारी जुटाए जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed