ब्रेकिंग न्यूजः हरीश रावत 14 हजार वोटों से हारे
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत को भरोसा है कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनाएगी लेकिन रुझानों ने उनके दावे को पलट कर रख दिया और भारतीय जनता पार्टी ने राज्य़ में अपनी 44 सीटों पर बढ़त बना ली हैं। वहीं जीत का दम भरने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत अपनी सीट लालकुआ से चुनाव हार गये हैं। लालकुआ पर उनकी टक्कर बीजेपी के डॉ मोहन बिष्ट के साथ थी। उनके प्रतिद्वंदी भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट ने उन्हें 14 हजार वोटों से हराया है।