उत्तराखंड में इंडस्ट्री का पलायन रोकना बड़ा मुद्दाः सिसोदिया

0
18 m

देहरादून:उत्तराखंड में इंडस्ट्री का पलायन रोकना बहुत बड़ा मुद्दा है। भेल हमारी पहचान है। उसका निजीकरण नहीं होना चाहिए। यह बात दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को बहादराबाद पहुंचने पर कहां। यहां कार्यकर्ताओं ने उनक स्वागत किया।

दिल्ली से शुक्रवार की दोपहर को आप के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बहादराबाद बाईपास और काली माता मंदिर, शिवालिक नगर आदि स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी रोजगार को मुद्दा बनाकर चुनाव मैदान में उतरेगी। दि

ल्ली मॉडल पर उत्तराखंड में काम करेंगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी को बहुमत मिला तो हर बच्चों को दिल्ली की तर्ज पर पढ़ाई मिलेगी। स्वास्थ्य में मोहल्ला क्लीनिक, रोजगार, 200 यूनिट बिजली फ्री, मिलेगी। बाद उनका काफिला हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।

स्वागत करने वालों में इस दौरान मनोज द्विवेदी, नवीन कौशिक, नवीन मार्या, मास्टर प्रवीण चैहान, ममता सिंह, फिरोज, महावीर सिंह, अमित सिंघानिया, रविन्द्र, पंकज भाटी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हरिद्वार और देहरादून में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आप उत्तराखंड में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। मनीष सिसोदिया इस दौरान चुनावी तैयारियों को परखेंगे।

आप कार्यकर्ताओं की ओर से नारसन बॉर्डर से लेकर रुड़की तक उनका स्वागत किया गया। हालांकि, इस दौरान वह गाड़ी में ही बैठे रहे। उनके काफिले में शामिल वाहनों के कारण हाईवे पर जाम लगा रहा। इस दौरान आप के प्रदेश प्रवक्ता महक सिंह सैनी, दिनेश धीमान, जितेंद्र मलिक आदि मौजूद रहे।

मनीष सिसोदिया शुक्रवार शाम को गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचे। यहां उन्होंने अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या से मिलकर आशीष एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. पण्ड्या ने सिसोदिया को पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित साहित्य एवं गायत्री महामंत्र का लिखित उपवस्त्र भेंट किया।

इस अवसर पर शांतिकुंज व्यवस्थापक महेंद्र शर्मा सहित अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। शाम को सिसोदिया ने हर की पैड़ी पर विशेष गंगा पूजन किया। सिसोदिया ने गंगा स्वच्छता की शपथ भी ली। आह्वान किया सभी लोग गंगा को स्वच्छ बनाने में योगदान करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed