नंदाकिनी नदी में गिरा वाहन, चालक की मौत

0
d-4-999x749
चमोली: जनपद के नंदानगर विकास खंड में नंदानगर-सितेल मोटर मार्ग पर बीती रात को एक पिकअप वाहन नंदाकिनी नदी में जा गिरा, जिसमें सवार चालक की मौत हो गई है। चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने थाना नंदानगर को सूचना दी कि सीतेल रोड पर पार्किंग के पास अनियंत्रित होकर एक पिकअप वाहन रोड से नीचे गिर गया। पिकअप रोड से डेढ़ सौ मीटर नीचे नंदाकिनी नदी में जा गिरा। जिसमें चालक पवन पुत्र जगतार सिंह निवासी पीरुमदारा नैनीताल उम्र 24 वर्ष घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने राहत बचाव अभियान चलाकर चालक को बाहर निकाला। चालक को सीएचसी नंदानगर लाया गया जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया गया। चालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed