गोकशी करते आरोपी फरार, 350 किलो गोमांस बरामद

0
ban-999x555
हरिद्वार: मंगलौर के कुमराड़ी गांव के जंगल में गोकशी का मामला सामने आया I लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गये I मौके से 350 किलो गोमांस और गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। दरअसल, मंगलौर कोतवाली पुलिस को मंगलवार देर शाम सूचना मिली कि क्षेत्र के कुमराड़ी गांव के जंगल में एक टीनेशेड के नीचे गोकशी की जा रही है। सूचना पर मंगलौर कोतवाली के उपनिरीक्षक अनुरोध व्यास पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही आरोपितों में भगदड़ मच गई। आरोपित पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए। पुलिस ने आरोपियों का काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन आरोपित हाथ नहीं आए। पुलिस ने मौके से करीब 350 किलो गोमांस और गोकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में चांद, सोनू, दिलदार, मुराद निवासी ग्राम कुमराडी, कोतवाली मंगलौर और आसिफ निवासी सिकंदरपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed