अभिनेता रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या व धनुष 18 साल बाद हुए अलग, जानें धनुष ने क्या कहा

मुंबई।साउथ के सुपरस्टार धनुष ने सोमवार देर रात पत्नी ऐश्वर्या से तलाक का ऐलान किया जिससे उनके चाहने वाले हैरान रह गये। धनुष ने स्टेटमेंट जारी कर अपने तलाक की जानकारी दी। दरअसल, दक्षिण फिल्मों के अभिनेता धनुष ने सोमवार को अपनी फिल्म निर्माता पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी के 18 साल बाद अलग होने की घोषणा की। मशहूर अभिनेता रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और धनुष ने 2004 में शादी की थी तथा उनके दो बेटे- यात्रा और लिंगा हैं।
मशहूर अभिनेता रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और धनुष ने 2004 में शादी की थी तथा उनके दो बेटे- यात्रा और लिंगा हैं. धनुष (38) और ऐश्वर्या (40) ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद के अलग होने का ऐलान किया। साउथ के सुपरस्टार धनुष ने ट्विटर पर साझा किये गये एक नोट में कहा कि दोस्त के रूप में, दंपति के रूप में, माता-पिता के रूप में और एक-दूसरे के शुभचिंतकों के रूप में 18 साल का साथ निभाया आगे उन्होंने लिखा कि आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं, जहां हमारे रास्ते अलग हैं. ऐश्वर्या और मैंने दंपति के रूप में अलग होने का निर्णय लिया है. धनुष ने कहा कि कृपया हमारे फैसले का सम्मान करें और इससे निपटने के लिए हमें आवश्यक निजता देने का काम करें।