बड़कोट: मतदान के बहिष्कार की सूचना पर प्रशासन की टीम ने समझाया, दोपहर बाद शुरू हुआ मतदान

बड़कोट। यमुनोत्री विधानसभा के अंतर्गत कुठार, हलना और नकोड़ा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार शुरू किया।। दोपहर बाद प्रशासन के आश्वासन और समझाने पर हलना में ग्रामीणों ने मतदान शुरू किया।
यमुनोत्री विधानसभा के अंतर्गत यमुनाघाटी क्षेत्र में सोमवार को विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन जहां विभिन्न मतदान केंद्रों पर समय पर मतदान शुरू हुआ, तो वहीं कुठार, नकोड़ा एवं हलना में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। इन गांव में सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने पहले ही मतदान के बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी थी। सुबह से ही उक्त गांव में ग्रामीण मतदान स्थल पर नही पहुंचे और दोपहर तक मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। मतदान के बहिष्कार की सूचना मिलने पर जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सेट पर प्रशासन की टीम मतदान का बहिष्कार वाले बूथ पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया तथा आश्वस्त किया। जिस पर हलना मतदान केंद्र पर दोपहर बाद मतदान शुरू हुआ ।
वृद्ध एवं दिव्यांगजनों के साथ सहायक को नहीं जाने देने पर जताई नाराजगी
नंगाणगांव पोलिंल बूथ में दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के साथ सहायक को साथ मे नही जाने दिए जाने पर ग्रामीणों ने गहन नाराजगी जताई और इसकी शिकायत ग्रामीणों ने रिटर्निंग अधिकारी तथा जिलाधिकारी से की। ग्रामीणों ने पीठासीन अधिकारी पर नाराजगी व्यक्ति की और पीठासीन अधिकारी को बदलने की मांग की । जिसके बाद नंगाणगांव पोलिंल बूथ पर जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। तथा पोलिंल बूथ पर फॉर्म 10 उपलब्ध कराकर दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के साथ सहायक को जाने की अनुमति दी।