देहरादून में श्री दिगम्बर जैन समाज ने जैन भवन जैन धर्मशाला में किया कोरोना वैक्शिनेशन का आयोजन

0
coronavirus-vaccine-2

देहरादून: जैन समाज द्वारा कोरोना काल की दूसरी लहर के चलते लगातार मानव सेवा का कार्य किया जा रहा है।

जरुरतमंद लोगों तक राशन किट पहुंचाने के साथ हर संभव मदद उनके द्वारा लोगों तक पहुंचाई जा रही है।

इसी कड़ी में अब जैन समाज ने आम लोगों के लिए कोरोना वैक्शिीन लगवाने का कार्य भी शुरु कर दिया है।

शनिवार को समाज द्वारा राजधानी देहरादून के जैन भवन जैन धर्मशाला में वैक्शिीनेशन का कैंप लगाया गया। जिसमें 45 वर्ष से उपर वाले लोगों को कारोना की वैक्शिीन लगाई गई। जैन समाज द्वारा यह कैंप रविवार 6 जून को भी जारी रहेगा।

समाज ने आम लागों जक यह जानकारी पहुंचाने हेतु कहा कि जिस किसी को भी वैक्शिीन लगवानी हो वह रविवार 6जून को गांधी रोड़ स्थित जैन भवन में जाकर वैक्शिीन लगवा सकता है।

इस मौके पर प्रधान प्रवीण जैन, जैन भवन मंत्री संदीप जैन, अजीत जैन, अमित जैन, आयुष जैन, भरतीय जैन मिलन महांमंत्री नरेश चंदन जैन, अतुल जैन, प्रशांत जैन, मुकेश जैन, गोपाल सिंघल, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री अंकुर जैन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed