अब दारा की भी मौर्य की तरह योगी कैबिनेट से एग्जिट, भाजपा को झटका

लखनऊ ; विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 24 घंटे के अंदर योगी सरकार के दो मंत्रियों के इस्तीफे ने सियासत में हलचल पैदा कर दी है। पहले स्वामी प्रसाद मौर्य और फिर अगले दिन दारा सिंह ने भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। भाजपा छोडऩे से लेकर समाजवादी पार्टी में शामिल होने तक दोनों नेताओं की एग्जिट एक जैसी है। मंत्री और विभाग के नाम को छोड़ दें तो दोनों नेताओं ने राज्यपाल को भेजे त्यागपत्र में एक जैसी बातें ही लिखी हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को मंत्री पद से इस्तीफे के बाद जिस तरह से अखिलेश के साथ फोटो खिंचवाई थी ठीक उसी तरह दारा सिंह भी इस्तीफा देने के बाद अखिलेश से मुलाकात करने पहुंचे और उनके साथ फोटो खिंचवाई। उधर अखिलेश यादव भी दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद फोटो को अपने ट्वीटर हैंडल से ट्विट कर चुके हैं। अखिलेश यादव ने भी दोनों नेताओं का करीब.करीब एक जैसे ट्विट करके सपा में स्वागत किया। आपको बता दें कि दो मंत्रियों के अलावा तीन विधायक भी भाजपा छोड़कर सपा का दामन थाम चुके हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघिमत्रा मौर्य के भी भाजपा छोडऩे के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन संघमित्रा ने इस पर विराम लगा दिया था। उन्होंने कहा था कि वह फिलहाल भाजपा में हैं और वहीं रहेंगी।