पुरोला:तेज तूफान से उड़ीं घरों की छतें, पीड़ित परिवार किये गये शिफ्ट

0
p-1

पुरोला । पुरोला तहसील के ग्राम पंचायत पुजेली के मखना गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब तेज बारिश के साथ आये तूफान के चलते कई घरों की छतें उड़ गईं। मकानों की छतें उड़ने के कारण घरों में रखा पूरा सामान भीग गया। इसके बाद 3 परिवारों को अन्य घरों में शिफ्ट कर दिया गया है।
ग्राम पंचायत पुजेली की प्रधान ममता नौडियाल ने दूरभाष पर सूचना दी कि रविवार देर शाम तेज बारिश के चलते पंचायत के मखना गांव के आसपास चक्रवात जैसा माहौल बनने से तेज तूफान आया और 3 घरों समेत एक गौशाला की टीनशेड से बनी छत पूरी तरह उखड़ गये। कुछ अन्य भवनों को भी नुकसान हुआ है मखना गांव के जयेंद्र सिंह समेत दिनेश और मनोज की घरों की छतें उड़ गई हैं।साथ ही प्रवीण की गौशाला को भी नुकसान पहुंचा है।ग्राम प्रधान ने बताया कि बारिश रुकने के बाद जयेंद्र सिंह, दिनेश और मनोज के परिवार को गांव के अन्य ग्रामीणों के घरों में शिफ्ट कर दिया गया है. तहसील प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है. आज घरों की उड़ी हुई छतों को रिपेयर किया जाएगा।
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि गनीमत ये रही कि तूफान के चलते उड़ी छतों की टीनशेड की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
सूचना मिलने पर नुकसान का जायजा लेने राजस्व निरीक्षक रबिन्द्र असवाल घटना स्थल पर पहुंचे।
उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि क्षेत्र में तुफान से अभी तक मखना गांव में 3 मकानो की छत्त उडनें की सूचना मिली है। राजस्व टीम को नुकसान का जायजा लिया है तथा क्षेत्र के अन्य गांव में भी तुफान से नुकसान की जानकारी मांगी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *