चुनाव को लेकर पुलिश महकमा एक्शन में, शातिर अपराधी को किया जिला बदर

0
jpg
हल्द्वानी: राज्य में चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद इस दौरान किसी भी प्रकार की शांति भंग न होने को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह सक्रिय हैI जिसको लेकर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने सक्रिय अपराधियों का चिन्हीकरण शुरू कर दिया है। इसी के चलते काठगोदाम थाना पुलिस ने एक्शन लेते हुए मारपीट व शराब तस्करी समेत 11 मुकदमों के आरोपी बागजाला गौलापार निवासी शेखर आर्य को 6 माह के लिए जिला बदर कर दिया है। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण कराए जाने के अभियान के क्रम में सक्रिय अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया गया है। इसमें सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तारी के बाद जिला बदर किया जा रहा है, ताकि ये लोग चुनाव में खलल न डाल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed