मनसा देवी मंदिर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवती का शव

0
dead-body_1668577550

हरिद्वार। गुरुवार सुबह हर की पैड़ी क्षेत्र में मनसा देवी मंदिर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर पहंुची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसकी जानकारी देते हुए हरिद्वार के कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा को मनसा देवी मंदिर के पास लगी दुकान के एक दुकानदार ने सूचना दी कि जंगल में एक अज्ञात युवती का शव पड़ा है।  सूचना मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने मौके पर जाकर देखा कि मनसा देवी पैदल मार्ग जहां से सीढ़ी शुरू होती है, उससे थोड़ा सा आगे मार्ग से लगभग 20-30 मीटर नीचे खाई में एक युवती की शव पड़ा है। युवती को खाई से निकालकर ऊपर रोड पर लाया गया। युवती के शव को कब्जे में पुलिस ने उसकी शिनाख्त का प्रयास किया। किन्तु उसकी पहचान नही हो पाई। युवती के शव को आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला अस्पताल हरिद्वार की मोर्चरी में रखा गया है। युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed