जिलाधिकारी रीना जोशी ने सपरिवार सहित की मोष्टा देवता की पूजा-अर्चना

0
WhatsApp-Image-2023-01-30-at-5.51.42-PM-999x562

पिथौरागढ़: जनपद की छः पट्टी सौर के ग्रामीणों ने मोष्टा देवता को प्रसन्न करने के लिए जनपद के मोस्टामानू स्थित मंदिर में हवन व पूजा का आयोजन किया। जिसमें जिलाधिकारी रीना जोशी ने भी सपरिवार के साथ पूजा में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने मंदिर में मोष्टा देवता की पूजा-अर्चना कर जनपद की खुशहाली की मंगल कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed