चारधाम यात्रा: साढ़े पच्चीस लाख के निकट पहुंची यात्रियों की संख्या

0
24af5600248f4c5bb9f1a685098ffb48_original-1-150x100
देहरादून: चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है 3 जुलाई रविवार शाम तक तक 25 लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड चारधाम दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। वहीं सूबे में मानसून के कारण बारिश के चलते अब यात्रियों की संख्या में कमी आने लगी हैI पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण यात्रा मार्ग भी कई जगह अवरुद्ध हो गए हैं, जिन्हें कि समय समय पर सुचारू किया जा रहा हैI श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि चारों धाम में अब तक 25 लाख 38 हजार दो सौ सत्तासी तीर्थयात्री दर्शन कर चके हैंI राज्य में मानसून के प्रभाव से चारों धामों में हल्की बारिश हो रही है। जिसके कारण अब यात्रियों की संख्या में कमी देखी जा रही है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिरोबगड़ में अवरूद्ध यात्रा मार्ग भी सुचारू हो गया है, साथ ही श्रीनगर- खेड़ाखाल सड़क से भी वाहनों को रूद्रप्रयाग भेजा जा रहा हैI लामबगड़ एवं पागलनाला जैसे भूस्खलन जोन से यातायात प्रभावित रहा, लेकिन आज यात्रा सुचारू है; केदारनाथ हेली सेवा बारिश से आंशिक रूप से प्रभावित हुई है मानसून के कारण अधिकांश हेलीकंपनियों ने सेवा बंद कर दी है। मौसम के अनुकूल रहने पर दो- तीन हेलीकॉप्टर सेवा चल रही है। गंगोत्री राजमार्ग सुचारू है यमुनोत्री राजमार्ग भूस्खलन से बाधित रहा अब मार्ग सुचारू हो गया है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से आज तक 915838 तीर्थयात्री धाम पहुंच गये। श्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed