Joe बोले सेंसेक्स निहाल, इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा; अभी 600+ की बढ़त के साथ 42500 के पार

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 165 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया हैफार्मा शेयर सिप्ला का शेयर 3% नीचे कारोबार कर रहा हैसेंसेक्स सुबह 42,566.34 और निफ्टी 12,451.80 के स्तर पर पहुंचा, जो इंडेक्स का न्यू हाई है। इससे पहले जनवरी माह में सेंसेक्स ने 42,273.87 और निफ्टी ने 12,430.50 के स्तर पर पहुंचकर न्यू हाई बनाया था।
बाजार में शानदार बढ़त की बड़ी वजह अमेरिका में जो बाइडेन की जीत है। इससे अमेरिकी वायदा बाजार और एशियाई बाजारों में भी बढ़त को सहारा मिला है।बाजार में शानदार बढ़तअभी बीएसई सेंसेक्स 624.33 अंक ऊपर 42,517.29 पर और निफ्टी 173.05 अंक ऊपर 12,436.60 पर कारोबार कर रहा है। बाजार की बढ़त को आईटी और बैंकिंग शेयर लीड कर रहे हैं। बैंकिंग इंडेक्स में 645 अंकों की बढ़त है। जबकि फार्मा इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 165 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।स्टॉक्स अपडेट निफ्टी में डिविज लैब का शेयर 4% ऊपर कारोबार कर रहा है।
भारती एयरटेल और बीपीसीएल के शेयर 3-3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी 3-3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। जबकि सिप्ला का शेयर 3% नीचे कारोबार कर रहा है। अदानी पोर्ट के शेयर में भी 1% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। सुबह सेंसेक्स 380 .91 अंक ऊपर 42,273.97 पर और निफ्टी 135.85 अंक ऊपर 12,399.40 पर खुला था।बाजार में बढ़त की बड़ी वजह1. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावी नतीजे स्पष्ट हो गए हैं, जिसमें जो बाइडेन की जीत हुई है।
इससे एशियाई और अमेरिकी वायदा बाजार आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।2. बाइडेन की जीत से भारतीय कंपनियों को सकारात्मक उम्मीद है। आईटी कंपनियां और घरेलू वित्तीय बाजार शामिल है।3. विदेशी संस्थागत निवेशक इस महीने जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बीते दो सत्र में एफआईआई ने 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक के शेयर खरीद चुके हैं।
4. भारतीय कंपनियों ने सितंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश किए हैं।शुक्रवार को बाजार का हालशुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 552.90 अंक ऊपर 41,893.06 पर और निफ्टी 143.25 अंक ऊपर 12,263.55 पर बंद हुआ था। बाजार की बढ़त को बैंकिंग शेयरों ने लीड किया। निफ्टी बैंक इंडेक्स 485 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था। शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3% से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ था। बैंकिंग इंडेक्स में आरबीएल बैंक, एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी 3-3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। जबकि ऑटो इंडेक्स में मारुति और बॉश लिमिटेड के शेयर 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे।दुनियाभर के बाजारों में रही गिरावटशुक्रवार को दुनियाभर के बाजारों में हल्की गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.24% की गिरावट के साथ 66.78 अंक नीचे 28,323.40 पर बंद हुआ था। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स भी 0.03% की गिरावट के साथ 3,509.44 पर बंद हुआ था। जबकि, नैस्डैक 0.11% बढ़त के साथ 13.28 अंक ऊपर 12,091.30 पर बंद हुआ था।यूरोपियन मार्केट में भी शुक्रवार को हल्की बिकवाली देखने को मिली। फ्रांस का CAC इंडेक्स 0.46% नीचे 4,960.80 पर और जर्मनी का DAX इंडेक्स 0.70% की गिरावट के साथ 12,480 पर बंद हुआ था। जबकि, ब्रिटेन का FTSE इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ 5,910.02 पर बंद हुआ था। दूसरी ओर, सोमवार को एशियाई बाजारों में तेजी है। जापान का निक्केई इंडेक्स 511.77 अंकों की बढ़त के साथ 24,837 पर ट्रेड कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग हेंगसेंग इंडेक्स 349 अंक ऊपर 26,062 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा चीन का शंघाई कंपोजिट भी 1.90% की बढ़त के साथ कारोबार 3,375.21 पर कारोबार कर रहा है।02:31 PM सेंसेक्स 595.70 अंक ऊपर 42,488.76 पर और निफ्टी 169.95 अंक ऊपर 12,433.50 पर कारोबार कर रहा है।01:41 PM सेंसेक्स 542.43 अंक ऊपर 42,435.49 पर और निफ्टी 14.05 अंक ऊपर 12,412.60 पर कारोबार कर रहा है।12:54 PM निफ्टी बैंक इंडेक्स में 472 अंकों की बढ़त है। इंडेक्स में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 3% ऊपर कारोबार कर रहा है। बंधन बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर 2-2 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।12:50 PM बीएसई मेटल इंडेक्स में शामिल 10 में से आठ मेटल कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि कोल इंडिया और जिंदल स्टील के शेयर हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।12:01 PM बीएसई सेंसेक्स 457.25 अंक ऊपर 42,350.31 पर और निफ्टी 127.85 अंक ऊपर 12,391.40 पर कारोबार कर रहा है।10:59 AM बीएसई बैंकिंग इंडेक्स में शामिल 10 में से आठ कंपनियों के शेयरों में तेजी है। जबकि, कोटक बैंक और एसबीआई के शेयरों में हल्की गिरावट है।10:56 AM निफ्टी के टॉप गेनर स्टॉक्स; डिविज लैब का शेयर 6% ऊपर कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक, बीपीसीएल और भारती एयरटेल के शेयर 3-3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।सोर्स – एनएसई10:20 AM बीएसई सेंसेक्स 576.85 अंक ऊपर 42,469.91 पर और निफ्टी 167 अंक ऊपर 12,430.55 पर कारोबार कर रहा है।09:42 AM बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में शामिल सभी 30 कंपनियों के शेयरों में तेजी है। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 3% से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।सोर्स – बीएसई09:25 AM सेंसेक्स 630.82 अंक ऊपर 42,523.88 पर और निफ्टी 177.15 अंक ऊपर 12,440.70 पर कारोबार कर रहे हैं।09:15 AM सेंसेक्स 380.91 अंक ऊपर 42,273.97 पर और निफ्टी 135.85 अंक ऊपर 12,399.40 पर खुला।दुनियाभर के बाजारों का हाल