नौगांव खाटल पट्टी : आठ गांव के ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

उत्तरकाशी । प्रखंड नौगांव अंतर्गत क्षेत्र पंचायत चोपड़ा के ग्राम वासी गढ़ अम्बेडकर रोड़ का चौड़ीकरण व डामरीकरण न होने से ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। बता दें कि पुरोला विधानसभा का क्षेत्र पंचायत चौपड़ा के 8 गाँव के लोग काफी लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि कुंवा- कपनौल मुख्य सड़क मार्ग से जुड़ी गढ़ अंबेडकर कच्ची रोड़ का चौड़ीकरण एवं डामरीकरण कर इसे पक्की रोड़ मैं तब्दील किया जाय!
खाटल पट्टी के लगभग 4000 जनसंख्या है ग्रामीणों का कहना है कि पृथक उत्तराखंड राज्य गठन के 21 वर्ष बाद भी सरकार चाहे कांग्रेस कि रही हो या बीजेपी कि लेकिन शासन-प्रशासन की तरफ से हमें सिर्फ आश्वासन ही मिला है और धरातल पर अभी तक कुछ भी काम नहीं हो पाया। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जन-प्रतिनिधियों दर्जनों बार शासन- प्रशासन से क्षेत्र की इस मूल समस्या के बारे में अवगत करा चुके हैं । यह मोटर मार्ग मात्र 5 किलोमीटर लंबा है और बताते चले कि यह 32 वर्ष पूर्व मायावती सरकार के शासनकाल में बना था।खाटल पट्टी के ग्राम पंचायत चोपड़ा देवल ,गढ़ , कसलाना ,न्यूडी,छिलोरा मप्पा एवं चरणाचक आदि ग्राम पंचायतों के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अगर उत्तराखंड शासन- प्रशासन हमें इस रोड़ को पक्की रोड़ मैं तब्दील करने के सम्बन्ध मे यदि कोई लिखित आश्वासन /आदेश नहीं देता है, तो इस बार खाटल पट्टी के लगभग 2000 मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव 2022 का बिवश होकर बहिष्कार करने निर्णय ले रहे हैं।