ब्रेकिंग न्यूजः मृत पेंशनरों को जिंदा दर्शाकर डकारे करोड़ों

0
p-1

नई टिहरी। नरेंद्रनगर कोषागार में मृत पेंशनर्स को विभाग के ई-पोर्टल में जिंदा दर्शाकर पेंशन की रकम खुद के बैंक  खातों के जरिए हड़पने वाले कोषाधिकारी समेत पांच लोगों को नरेंद्रनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ढ़ाई करोड़ रुपए की इस रकम को डकराने में कोषागार का ही लेखकार, पीआरडी जवान, पशुपालन विभाग का क्लर्क और एक अन्य व्यत्ति भी शामिल है। नरेंद्रनगर कोषागार में हुए गबन के मामले का शुक्रवार को एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर ने खुलासा किया।
छह जनवरी को वरिष्ठ कोषाधिकारी नमिता सिंह ने नरेंद्रनगर कोतवाली में पेंशन और एरियर से संबंधित 2,48,46,829 रुपए के गबन की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्रतार के निर्देश दिए, जिसपर शुक्रवार को नरेंद्रनगर पुलिस ने कोषाधिकारी जगदीश चंद्र, लेखकार विनय कुमार चौधरी, पशुपालन विभाग में कलर्क कल्पेश भट्ट, कोषागार का पीआरडी जवान सोहबत सिंह और रणजीत सिंह को गिरफ्रतार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने साल 2017 से गबन की घटना को कबूल किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में पेंशन और एरियर से संबंधित मृत रिटायर कर्मचारियों का फर्जी जीवित प्रमाण ई-पोर्टल में उसे अपलोड कर उनके बैंक खाते की जगह खुद का एकांउड फीड करने की बात कही है। इसके जरिए ढ़ाई करोड़ रुपए के गबन का खुलासा हुआ है।
आरोपियों ने कुछ खातों में अपने परिजनों के बैंक खते भी फीड करने किए हैं। उन्हें भी इस गबन के मामले में पुलिस आरोपी बनाने की तैयारी कर रही है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *