अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने लॉन्च किया स्मार्ट वाइटलस : वेलनेस रिवार्ड्स के साथ अपनी तरह का पहला फिक्स्ड हेल्थ बेनिफिट प्लान

0
Aviva-life-insurance-logo-.jpg

देहरादून: निजी क्षेत्र की अग्रणी इंश्योरेंस कंपनी अवीवा इंडिया ने अवीवा स्मार्ट वाइटलस प्लान लॉन्च करने की घोषणा की है। यह इंडीविजुअल नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेंटिंग प्योर रिस्क हेल्थ इंश्योरेंस बेनिफिट प्लान है। इसमें क्रिटिकल बीमारियों की स्थिति में प्रोटेक्शन मिलता है। इसमें बेस सम एश्योर्ड 10 लाख रुपये से शुरू होता है। वेलनेस-लिंक्ड स्टेप-बेस्ड रिवार्ड्स के माध्यम से पॉलिसीधारक कवरेज को बेस सम एश्योर्ड से दो गुना तक बढ़ा सकते हैं। एवरेज डेली स्टेप के आधार पर ग्राहक हर क्वार्टर में 2.5 प्रतिशत, 5 प्रतिशत या 7.5 प्रतिशत तक का वेलनेस एडिशन प्राप्त कर सकते हैं।

स्मार्ट वाइटलस प्लान में 49 कवर्ड क्रिटिकल बीमारियों एवं प्रोसीजर में से किसी भी एक की पहली डायग्नोसिस पर लम्प-सम बेनिफिट दिया जाता है। इसमें कैंसर, किडनी फेल्योर, दिल की बीमारियां, ब्रेन सर्जरी, स्ट्रोक और कई अन्य प्रमुख बीमारियां कवर्ड हैं। अवीवा के वेलनेस360एप के माध्यम से वेलनेस बेनिफिट को ट्रैक किया जाता है। पॉलिसीधारकों को अपनी एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए किसी अतिरिक्त लागत के बिना एक स्मार्ट ट्रैकिंग डिवाइस (लूप बाय केयरप्लिक्स एक्स स्मार्ट रिंग) भी मिल सकता है। यह 15 या 20 लाख रुपये के बेस सम एश्योर्ड चुनने वाले पॉलिसीधारकों के लिए है। ट्रेडिशनल मेडिक्लेम प्लान में सिर्फ हॉस्पिटलाइजेशन कॉस्ट को रीइम्बर्स किया जाता है, जबकि इससे इतर स्मार्ट वाइटलस में फिक्स्ड बेनिफिट मिलता है, जिसका प्रयोग जरूरत के हिसाब से ट्रीटमेंट, रिकवरी या अन्य वित्तीय जरूरतों के लिए किया जा सकता है।

इस लॉन्चिंग को लेकर अवीवा इंडिया के सीईओ एवं एमडी श्री असित रथ ने कहा, ‘इंश्योरेंस सिर्फ प्रोटेक्शन की बात नहीं है, इससे लोगों को स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा भी मिलनी चाहिए। लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियां बढ़ रही हैं और ऐसे में प्रोएक्टिव वेलनेस के साथ वित्तीय रूप से तैयार होने की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है। अवीवा स्मार्ट वाइटलस एक बेहतरीन समाधान है, जिसमें वेलनेस-लिंक्ड रिवार्ड के साथ क्रिटिकल इलनेस कवर मिलता है। इससे लोग बेहतर लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित होते हैं। यह इनोवेशन, कस्टमर सेंट्रिसिटी और भारत में परिवारों के बीच वित्तीय दृढ़ता स्थापित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है।’

अवीवा इंडिया के अपॉइंटेड एक्चुअरी एंड प्रोडक्ट हेड श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा, ‘प्रोडक्ट डिजाइन करने की हमारी प्रक्रिया हमेशा ग्राहकों की बदलती जरूरतों की गहरी समझ के साथ शुरू होती है। अवीवा स्मार्ट वाइटलस इसी एप्रोच का नतीजा है, जिसमें क्रिटिकल बीमारियों से सुरक्षा को वेलनेस-लिंक्ड रिवार्ड्स से जोड़ा गया है। इसमें फाइनेंशियल सिक्योरिटी और प्रोएक्टिव हेल्थ मैनेजमेंट को साथ लाया गया है, जिससे वर्तमान परिदृश्य में ग्राहकों को सार्थक मूल्य मिलता है।’

इस लॉन्चिंग को लेकर अपना उत्साह दिखाते हुए केयरप्लिक्स के संस्थापक शुभव्रत पॉल ने कहा, ‘अवीवा के साथ हमारा गठजोड़ प्रिवेंटिव हेल्थ को उपभोक्ताओं की आसान पहुंच में लाने की दिशा में परिवर्तनकारी कदम है। केयरप्लिक्स रिंग के साथ यूजर्स को लगातार और क्लीनिकल दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण वेलनेस इनसाइट्स मिलते हैं, जिससे खतरों का जल्दी पता लगाने, स्वस्थ आदतें अपनाने और लंबी उम्र में स्वास्थ्य को बेहतर रखने में मदद मिलती है। रियल-टाइम हेल्थ इंटेलीजेंस को मजबूत प्रोटेक्शन फ्रेमवर्क से इंटीग्रेट करते हुए अवीवा स्मार्ट वाइटल्स ने भारतीयों के इंश्योरेंस एक्सपीरियंस को नई परिभाषा दी है। अब इंश्योरेंस रिएक्टिव प्रोडक्ट के बजाय उनकी हेल्थ जर्नी का प्रोएक्टिव पार्टनर बनकर सामने आ रहा है। हमें एक ऐसा भविष्य बनाने के लिए अवीवा के साथ काम करने का गर्व है, जहां वेलनेस और प्रोटेक्शन साथ मिलकर लाखों परिवारों को सशक्त करते हैं।’

अवीवा स्मार्ट वाइटलस की लॉन्चिंग कस्टमर सेंट्रिक इनोवेशन, प्रिवेंटिव हेल्थ इंटीग्रेशन और लंबी अवधि में परिवारों की दृढ़ता के प्रति अवीवा इंडिया की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ के इरडा के लक्ष्य के भी अनुरूप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed