जल जीवन मिशन के कार्यों में अनियमितताओं का आरोप, ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देकर की कार्यवाही की मांग

पौड़ी: जल जीवन मिशन की योजना में कई अनियमितताएं पाई गई है, जिसका ज्ञापन देकर पौड़ी डीएम को अवगत कराया गया। पौड़ी जिले के डांग ग्राम सभा में जल जीवन मिशन के तहत कार्यों में लापरवाही पर ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है। उनका कहना है कि, योजना के तहत बने टैंक में भी दरारें आ गई हैं। उन्होंने इन अनियमिताओं को दूर कर ग्रामीणों की समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुषमा तड़ियाल, प्रभा उपाध्याय, कविता उपाध्याय, मोहनलाल चमोली, ओमप्रकाश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।