राज्य के चार पत्रकारों को मिला अनूप गैरोला स्मृति सम्मान, कोराना काल में दी उत्कृष्ट सेवायें

0
WhatsApp Image 2021-11-27 at 3.28.58 PM

देहरादून: पत्रकारिता जगत के प्रकाश पुंज रहे स्वर्गीय अनूप गैरोला की स्मृति में विगत वर्ष की भांति उत्तरांचल प्रेस क्लब में इस वर्ष भी संम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस वर्ष यह सम्मान कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा करने वाले पत्रकार मोहम्मद चांद, अफजल, मनीष भट्ट और मनीष घिल्डियाल को दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी व डा. देवन्द्र भसीन रहे।

कोरोना काल में मरीजों की सेवा,के लिए और कोरोना मृतक मरीजों के दाह संस्कार करने वाले पत्रकार जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर, कोरोना वार्डों में पीडि़तों तक खाध सामग्री और दवाईयां पंहुचाई साथ ही पूरे नगर में घर घर संपर्क किया और जिन घरों में खाध सामग्री, राशन नहीं था, उन घरों में राशन, शब्जियां और दवाईयां पंहुचायी। इस बार उन पत्रकारों को इस सम्मान से नवाजा गयाI

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ट नेता विनय गोयल, स्वास्थ्य निदेशक डा. सयाना, सहित प्रेस क्लब के पूर्व पदाधिकारी गणों, पत्रकारों सहित वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया,और महांमेत्री गिरधर शर्मा, नवीन थलेडी भूपेन्द्र सिंह, मौजूद रहे। समारोह में स्व.अनूप गैरोला की धर्म पत्नी रचना गैरोला भी मौजूद रहीI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *