उधार लिए रुपए वापस मांगने पर वृद्धा को डंडों से पीटा

0
sas-bahu-13813_4
हल्द्वानी: एक वृद्धा ने पड़ोस में रहने वाली महिला को 50 हजार रुपए उधार दिए थे और जब उसने रुपए वापस मांगे तो पड़ोसन ने कील लगे डंडे से वृद्धा को बुरी तरह पीट दिया। जिससे उसके सिर पर 12 टांके और 3 सेमी गहरा घाव हो गया। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को दी शिकायत में संजय कालोनी भोटियापड़ाव निवासी परवीन खान (60) पत्नी स्व.वसीम खान ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद वह घर में अकेली रहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने संजय कालोनी में रहने वाली रिहाना उर्फ बॉबी पत्नी जुनैद को 50 हजार रुपए उधार दिए थे। परवीन ने कई बार अपने रुपए वापस मांगे, लेकिन आरोपी टाल-मटोल करते रहे। आरोप है कि बीती 16 अप्रैल की शाम रिहाना उसके घर में घुस आई और कील लगे डंडे से उस पर हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में उसे बेस अस्पताल ले जाया गया। जहां परवीन के सिर पर 3 सेमी गहरे घाव की पुष्टि हुई और सिर पर 12 टांके लगाए गए। आरोप है कि घटना के दो दिन बाद उसने भोटियापड़ाव चौकी और चार दिन बाद डाक के जरिये एसएसपी से शिकाय की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed