“नारी शक्ति उत्सव” के रूप में मनाया जायेगा नवरात्रि

0
Navratri-Dhami-999x561
सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जनपद में आगामी नवरात्रि 22 मार्च से 30 मार्च को “नारी शक्ति उत्सव” के रूप में मनाया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि नारी शक्ति उत्सव के तहत जनपद के देवी मंदिरों/शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तमी, रामचरितमानस, देवी गायन, देवी जागरण आदि पाठ आयोजित कराए जाएंगे। इन मंदिरों में होगा पाठ यह कार्यक्रम जनपद के पिथौरागढ़ स्थित उल्का मंदिर, विण स्थित कामख्या मंदिर, गंगोलीहाट स्थित हाट कालिका मंदिर, बेरीनाग स्थित कोटगाड़ी मंदिर, डीडीहाट स्थित नंदा देवी मंदिर, धारचूला स्थित कालिका मंदिर, मुनस्यारी स्थित नंदा देवी मंदिर, कनालीछीना स्थित चंडिका घाट मंदिर एवं मूनाकोट स्थित चंडिका धूरा मंदिर में आयोजित कराए जाएंगे। नारी शक्ति उत्सव के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित खंड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करते हुए समिति का गठन किया है तथा कार्यक्रम को सफल रूप से आयोजित कराए जाने को कहा हैं। समिति में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed