शिमला: भारी बर्फबारी से 677 सड़कें बंद, चंडीगढ़-मंडी का संपर्क भी टूटा

0
p-7

शिमला। राजधानी का संपर्क चारों ओर से कट गया है। दो दिनों से हो रही लगातार बर्फबारी से प्रदेश में दुश्वारियां बढ़ गई। पूर्व के समय बर्फबारी के दौरान सिर्फ ऊपरी शिमला का संपर्क कट जाता था, लेकिन इस बार चंडीगढ़ और मंडी का संपर्क भी राजधानी से कट गया है, जिससे शिमला का संपर्क पूरी तरह से कट गया है।

राज्य आपदा संचालन केंद्र की ओर से शुक्रवार सुबह जारी रिपोर्ट के तहत प्रदेश में तीन हाईवे सहित 677 सडक़ें अवरूद्ध है, जबकि 961 बिजली ट्रांसफार्मर व 98 पेयजल सप्लाई प्रभावित हो गई हैं। राजधानी सहित प्रदेश के ऊपरी भाग बर्फ की सफेद चादर में लिपट गए है। शिमला, सिरमौर, कुल्लू, लाहुल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिले समेत हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। जबकि सोलन करोल पर्वत व कंडाघाट व घणाहट्टी इलाके भी बर्फबारी हुई है। कुफरी, नारकंडा, चायल, नालदेहरा आदि बर्फ की चादर ओढ़े हुए है।

यही नहीं, प्रदेश में हवाई उड़ानें भी बंद हैं। बारिश व बर्फबारी से पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। लाहुल में हिमस्खलन का क्रम भी जारी है। लाहौल के तांदी के पास तांदी के पास हिमस्खलन हुआ है, वहीं मनाली, रोहतांग दर्रा, सोलंगनाला, अटल टनल रोहतांग, जलोड़ी दर्रा, सिस्सू समेत ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह से लकदक हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *