गढ़वाल विश्वविद्यालय के परीक्षा कार्यक्रम से एल.एल.बी. के परीक्षार्थियों ने जतायी डिस्क्रिपटिव परीक्षाओं पर नाराजगी

0
p-2

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना की तीसरी लहर के चलते संक्रमण तेजी से फैल रहा है रोज संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। ऐसे में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय विधि के छात्र-छात्रओं की परीक्षायें 31 जनवरी से शुरू करवाने जा रहा है, जिसे लेकर छात्र-छात्रयें परेशान हैं, उनके द्वारा इस संदर्भ में एनएनबी विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर परीक्षाओं की आब्जेक्टिव माध्यम से कराने की गुजारिश की गई।
एच-एन-बी- विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा तिथि के अनुसार BA LLB Vth Sem की परीक्षाएं, LL.B lll / BA LLB Vll Sem की परीक्षाएं और LLB V / BA LLB lX Sem की परीक्षाएं 31 जनवरी से शुरू होकर 17 फरवरी तक दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक यानी 2 घंटे तक चलेंगी। इसके अलावा BA LLB lll Semester की परीक्षाएं सुबह 8 से 10 बजे तक चलेगी। राज्य में रोज कोरोना के मरीजों में इजाफा हो रहा है जिसको देखते हुए लगता है कि एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय को आफलाइन परीक्षाये करवाने की क्यों जल्दी है यह सरासर छात्र-छात्रओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है यदि बच्चे कोरोना संक्रमित हो गये तो निश्चित तौर पर इसका प्रभाव उनकी परीक्षाओं में भी पड़ेगा। ऐसे में बच्चों द्वारा एचएनबी को लिखित में पत्र लिखकर परीक्षाओं की तिथि आगे करने व ऑब्जेक्टिव रूप में करवाने का आग्रह किया गया।  जबकि उपरोक्त सभी सेमेस्टर्स के ठीक पहले के सभी सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 सितंबर 2021 को शुरू होकर 29 सितम्बर 2021 को समाप्त हुईं थीं। तब कोरोना का प्रकोप भी कम था और परीक्षाएं भी MCQ आधारित हुईं थीं। लेकिन अब ठीक 4 महीने में अगले सेमेस्टर्स की परीक्षाएं कराई जा रहीं हैं। परीक्षा कार्यक्रम देखकर लगता है कि इस बार पेपर डिस्क्रिप्टिव होंगे जबकि कोरोना की तीसरी लहर तेज़ चल रही है। बताया जा रहा है कि कुछ सब्जेक्ट के सलेबस भी अभी पूरे नहीं हो पाए हैं।  इस संदर्भ में डीएवी कालेज देहरादून की इस परीक्षा कार्यक्रम को लेकर सोमवार को देहरादून के DAV डिग्री कॉलेज में विधि विभाग के छात्रों ने शिक्षकों से मिलकर अपनी बात रखी, सूत्रों का कहना है कि शिक्षकों ने छात्रों से सहानुभूति तो जताई लेकिन यूनिवर्सिटी का अधिकार क्षेत्र बताकर असमर्थता ज़ाहिर कर दी। विधि विभाग की प्रतिनिधि वर्षा धीमान के नेतृत्व में कई छात्र-छात्राओं ने लॉ डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष डॉ पारुल दीक्षित से बात करने की   व विश्विविद्यालय को इस संदर्भ में पत्र भेजने की तैयारी की जा रही है।
हमारे संवाददाता द्वारा जब डीएवी कालेज, देहरादून के एल-एल-बी के छात्र-छात्रओं प्रदीप बिष्ट, आदित्य बिष्ट, आयुषी यादव, आकाश सिंह सजवाण व विदुषी से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और विश्वविद्यालय परीक्षायें करवा रहे है जिससे सभी छात्र-छात्रयें असमंजस की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि परीक्षायें एम-सी- क्यू- आधारित हों जिससे परीक्षा का समय कम होगा और बच्चे ज्यादा देर इकट्ठे नहीं हो पायेंगे।
वहीं विश्वविद्यालय के बिड़ला एवं चौरास परिसर के छात्र-छात्रओं की मांग पर विश्वविद्यालय ने 18 जनवरी 2022 से होने वाली समस्त सेमेस्टरों की परीक्षाये अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दी है, तो ऐसे में विधि के छात्र-छात्रओं की मांग है कि उनकी परीक्षाओं पर भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए उचित निर्णय लिया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed