उत्तराखंड : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टीआईसी योजना तैयार, पर्यटकों को छूट मिलने का इंतजार
कोविड महामारी के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पर्यटन प्रोत्साहन कूपन (टीआईसी) योजना तैयार की है। लेकिन पर्यटकों को इस योजना का लाभ मिलने का इंतजार है।
सरकार की मंजूरी के बाद भी योजना अभी धरातल पर नहीं उतरी है। कोविड निगेटिव जांच और क्वारंटीन की बंदिशें हटाने के बाद प्रदेश में पर्यटकों की तादाद बढ़ रही है। ऐसे में पर्यटन विभाग ने फिलहाल टीआईसी योजना को रोक दिया है।
लॉकडाउन से प्रदेश का पर्यटन उद्योग पूरी तरह से चौपट हो गया था। अनलॉक-पांच के बाद सरकार ने पर्यटन कारोबार को ऑक्सीजन देने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। बाहरी राज्यों के पर्यटकों को उत्तराखंड आने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद ने सरकार ने पर्यटन प्रोत्साहन कूपन योजना शुरू करने की मंजूरी दी थी।