अडवेंचर टूरिजम के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में खुली गतिविधियां

0
hot_air_balloon_in_mussoorie_Google_Search

कोरोना वायरस की वजह से उत्तराखंड की तमाम गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, अब अनलॉक के साथ ही अडवेंचर टूरिजम के शौकीन लोगों को बड़ी खुशखबरी दी

देहरादून
उत्तराखंड सरकार ने कोविड दिशा-निर्देशों के साथ शुक्रवार को अडवेंचर पर्यटन गतिविधियों को खोले जाने की अनुमति दे दी। पर्यटन विभाग ने इसकी जानकारी दी। राज्य पर्यटन विभाग ने वॉटर स्पोर्ट्स, ट्रेकिंग और पर्वतारोहण, एयरोस्पोर्ट्स और कैम्पिंग गतिविधियों जैसी साहसिक गतिविधियों को खोलने की अनुमति के साथ ही पर्यटकों और इन गतिविधियों से जुड़ी एजेंसियों के लिए कोविड-19 से सुरक्षा से संबंधित दिशा निर्देश भी जारी किए हैं।

अब अडवेंचर टूर ऑपरेटर या एजेंसी के प्रमुख पर्यटन विभाग और संबंधित जिला प्रशासन के कार्यालयों में आवश्यक अनुमति प्राप्त करने के लिए आवेदन दे सकते हैं। इस संबंध में प्रदेश के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि साहसिक पर्यटन गतिविधियों को फिर से खोलने से प्रदेश के पर्यटन उद्योग को बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा, ‘अडवेंचर टूरिजम का राज्य के समग्र पर्यटन उद्योग में बड़ा योगदान है। हमें विश्वास है कि अडवेंचर गतिविधियों को फिर से खोलने से राज्य पर्यटन उद्योग को बड़ा फायदा मिलेगा।’ हालांकि, उन्होंने इससे जुड़े सभी व्यवसायियों से पूर्ण सहयोग की उम्मीद करते हुए कहा कि सबको एक टीम के रूप में काम करना होगा और राज्य में कोविड महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए नियमों और दिशानिर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होगा।

नियमों का खास तौर पर रखना होगा ध्यान
दिशा-निर्देशों के अनुसार, अडवेंचर कंपनी, एजेंसी या टूर ऑपरेटर के मालिकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए उचित रूप से प्रशिक्षित हैं। इसके अतिरिक्त, उन्हें थर्मल स्क्रीनिंग, सामाजिक दूरी, मास्क या शील्ड की ओर से चेहरे को ढकने और लगातार हाथ धोने जैसे आवश्यक नियमों का पालन भी सुनिश्चित करना होगा। इस संबंध में जिला प्रशासन को साहसिक पर्यटन गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए एक निगरानी तंत्र गठित करने का भी निर्देश दिया गया है।

नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को देनी होगी सूचना
दिशा-निर्देशों के अनुसार, एजेंसी ऐडवेंचर गतिविधियों में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों की उचित सफाई को भी सुनिश्चित करेगी। इसके अलावा, किसी भी पर्यटक में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर उसे इस बारे में तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed