पावनी गुप्ता ने शूटिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

0
01 c

हरिद्वार:  हरिद्वार की पावनी गुप्ता ने शुटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर हरिद्वार का नाम खेल के क्षेत्र में रोशन किया है। डीपीएस रानीपुर की छात्रा पूर्व में भी शूटिंग प्रतियोगिताओ में कई पुरस्कार जीतकर अपनी प्रतिभा को इस क्षेत्र में साबित कर चुकी है।

डीपी एस रानीपुर में कक्षा आठ की छात्रा पावनी गुप्ता ने खेल इंडिया ट्रस्ट द्वारा बडौत बागपत स्थित खेल इंडिया शूटिंग रेंज में आयोजित  चैम्यिनशिप के व्यक्तिगत मुकाबले के दस मीटर पीप साइट  आई एसएसएफ  यूथ वर्ग में की टीम प्रतियोगिता में यूथ मेन प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता में स्वर्ग पदक प्राप्त किया।

इस मौके पर पावनी गुप्ता ने बताया की वह हरिद्वार भेल सेक्टर तीन  स्थित खेल इंडिया ट्रस्ट द्वारा स्थापित शूटिंग रेंज में अपने कोच भगत सिंह व बलकार सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर शुटिंग के बारे में अपनी तैयारीया कर रही है। उनके साथ इस प्रतियोगित के अन्य वर्गो में भी हरिद्वार स्थित शूटिंग रेंज के खिलाडियो ने भाग लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओ में जीत दर्ज कर अपनी रेंज का नाम रोशन किया।

इस मौके पर पावनी गुप्ता ने कहा की वह शूटिंग प्रतियोगिता के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग कर भारत के लिए खेल देश व अपने शहर का नाम रोशन करना चाहती है इसके लिए उन्हे उनके परिवार का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।तथा वह अपने कोच भगत सिंह व बलकार सिंह के निर्देशन में लगातार अभ्यास कर इस खेल की बारिकियो को सीख रही है।

नगर की उभरती हुयी इस प्रतिभा की सफलता पर मेयर अनिता शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक नौटियाल, एसएमजेएन डिग्री कालेज के प्राचार्य प्रो0 सुनील बत्रा, गुरूकुल काँगड़ी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के डा0 शिव कुमार चैहान, पार्षद अनिरूद्व भाटी, विनीत जौली, पूर्व राज्यमंत्री डा0 संजय पालीवाल, मानव अधिकार संरक्षण समिति के अध्यक्ष मधुसूदन आर्य, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री हेमंत नेगी, कनखल नगर अध्यक्ष रेखा नेगी ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जल भविष्य की कामना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed