वृद्ध महिला को मृत समझकर केदारनाथ मंदिर के बाहर छोड़ा

0
WhatsApp Image 2021-10-11 at 4.50.04 PM

-पुलिस की मदद से महिला को हेलीकाप्टर से पहुंचाया गुप्तकाशी

रुद्रप्रयाग: छत्तीसगढ़ की एक वृद्ध महिला केदारनाथ दर्शनों को आई थी, मंदिर के पास एक होटल के सामने वह अचानक बेहोश हो गई। साथ में आए उनके साथ व परिचितों ने मृत समझकर उसे छोड़ दिया। पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, होश आने पर महिला ने अपना नाम व पता बताया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पैसा एकत्रित कर महिला को हेलीकाप्टर से सोनप्रयाग पहुंचाया, और यहां से छत्तीसगढ़ के लिए गाड़ी में बैठाकर भेज दिया।

71 वर्षीय एक वृद्ध महिला यात्री केदारनाथ यात्रा पर अपने साथियों व परिचितों के साथ आई थी, मंदिर के पास ही एक होटल के सामने वह बेसुध अवस्था में पड़ी हुई थी। होटल स्वामी ने इसकी सूचना केदारनाथ चौकी प्रभारी मंजुल रावत को दी। सूचना पर पुलिस टीम के सहयोग से महिला को केदारनाथ स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को होश आ गया। होश में आने के बाद महिला यात्री ने नाम बुधवारा बाई पटेल ;उम्र 71 वर्षद्ध निवासी छत्तीसगढ़ बताया। उसने बताया कि अपने अन्य परिजन व साथियों के साथ केदारनाथ धाम आई थी। न जाने वह कैसे बेहोश हो गई थी, और उसके साथी संभवतया उसे मृत समझकर उसे छोड़ कर जा चुके थे।

थोड़ा सा स्वस्थ महसूस होने पर पुलिस टीम ने महिला को केदारनाथ मंदिर दर्शन कराए। वहीं पुलिस समेत स्थानीय व्यापारियों व पंडे पुरोहित ने सामूहिक रूप से पैसे एकत्रित कर डंडी.कंडी के माध्यम से महिला को हेलीपैड तक पहुंचाया। और वहां से एरो एयरक्राफ्ट कंपनी के हेलीकॉप्टर से त्रिजुगीनारायण हेलीपैड पहुंचाया।

कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा महिला को त्रियुगीनारायण से सोनप्रयाग लाया गया। यहां पर यात्री बस में बैठा कर उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। वृद्ध महिला यात्री ने पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व सभी व्यापारियों तीर्थपुरोहितों का आभार जताया।

केदारनाथ चौकी प्रभारी मंजुल रावत ने बताया कि महिला अब पूर्णरूप से स्वस्थ है। सभी लोगों के सहयोग से उसे किराया व रास्ते का खर्चा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed