उत्तराखण्ड में सेना में भर्ती का सुनहरा अवसर, 30 जनवरी तक करायें रजिस्ट्रेशन
देहरादून। उत्तराखण्ड में बेरोजगार युवाओं के लिए सेना में भर्ती का सुनहरा अवसर आया है। 15 फरवरी 2021 से 10 मार्च 2021 के बीच दो सेना भर्ती रैली आयोजित होने जा रही है. पहली रैली 15 फरवरी से 23 फरवरी 2021 के बीच पिथौरागढ़, चंपावत जिलों के युवाओं के लिए और दूसरी रैली 24 फरवरी से 10 मार्च 2021 के बीच अल्मोड़ा, बागेश्वर, उधम सिंह नगर और नैनीताल के युवाओं के लिए आयोजित होगी. दोनों ही रैलियां कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर रानीखेत में होंगी. इच्छुक उम्मीदवारों को joinindianarmy.nic.in पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
जानें दोनों रैलियों के पद व योग्यता के बारें में
पहली रैली (पिथौरागढ़, चंपावत जिलों के युवाओं के लिए) –
– 30 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. एडमिट कार्ड 31 जनवरी 2021 से 1 फरवरी 2021 के बीच ईमेल से भेजा जाएगा.
सिपाही – जनरल ड्यूटी
– आयु सीमा – 17 ½ -21 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 99 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
सिपाही टेक्निकल
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी). एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट्स
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास. एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
सिपाही ट्रेड्समैन (10वीं पास)
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– 10वीं पास. एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
चयन
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा.
लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी.
दूसरी रैली (अल्मोड़ा, बागेश्वर, उधम सिंह नगर और नैनीताल के युवाओं के लिए) –
– 30 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. एडमिट कार्ड 08 जनवरी 2021 से 14 फरवरी 2021 के बीच ईमेल से भेजा जाएगा.
सिपाही – जनरल ड्यूटी
– आयु सीमा – 17 ½ -21 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 99 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
सिपाही टेक्निकल
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी). एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट (एएमसी)
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ साइंस से 12वीं पास. 12वीं में केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो व इंग्लिश होना जरूरी. हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी.
सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट्स
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास. एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
सिपाही ट्रेड्समैन (10वीं पास)
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– 10वीं पास. एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास)
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– 8वीं पास. एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
चयन
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा. लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी.